
कोटालपोखर/साहेबगंज
कोटालपोखर मे सरस्वती पूजा शांति पूर्ण माहौल मे सम्पन्न हो इसके लिए बरहरवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा थाना क्षेत्र मे कई जगह औचक निरिक्षण किया गया।अधिकारी के द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को सरस्वती पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु आवश्यक निर्देश देते हुए बताया गया कि सरस्वती पूजा समिति को पूजा शांति माहौल मे सम्पन्न करना है।विधि व्यवस्था के संधारण के लिए सभी थानाक्षेत्रों में संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर सतर्क रहने का निर्देश दिया गया।सरस्वती पूजा के अवसर पर डीजे का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा।जुलूस में घातक तथा धारदार हथियार ले कर चलने पर प्रतिबंध लगाया गया है।प्रतिमा स्थापना के उपरान्त विभिन्न क्षेत्रों में पूजनोत्सव के पश्चात शान्तिपूर्ण मूर्ति विसर्जन किया जाय इसके लिए निर्देश दिया गया।अधिकारी के द्वारा सख्त लहजे में निर्देशित किया गया कि सरस्वती पूजा एवं मूर्ति विसर्जन के दौरान अगर असामाजिक तत्वों द्वारा अगर कोई अफवाह सोशल मीडिया पर फैलाई जाती है, तो उनके विरुद्ध निरोधात्मक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।सरस्वती पूजा पंडालों के निरक्षण के दौरान बरहरवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,कोटालपोखर थाना के एएसआई विद्यानंद महतो,टिप्पन रबिदास,मंसूर अंसारी,मुंशी अशोक सिंह एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।