
जमशेदपुर :- टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन द्वारा सेवानिवृत कर्मियों के लिए संयुक्त विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित की गई।महामंत्री आर के सिंह एवं सलाहकार प्रवीण सिंह सबों को स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किये। महामंत्री आरके सिंह सबों को सुखद एवं स्वास्थ जीवन की शुभकामनाएं दिये।
सेवानिवृत कर्मियों की सूची इस प्रकार है।
प्लांट 1 से हेमंत कुमार मोहन्ती, पी पी सी से विश्वनाथ, इंजन से अनवर इमाम, एक्सल से शशिभूषण कुमार सिंह और विकाश चन्द्र घोष, फाउंड्री से सुब्रत दास और जितेंद्र सिंह, कैब एंड कॉल से राजकुमार शर्मा और अवधेश कुमार लाल, गियरबॉक्स एसेम्बली से आलोक बरोयी, क्यू ए से फरहाद अब्दुल हाफ़िज़, हॉस्पिटल से कन्हैयालाल शर्मा, एक्सल से मधुसूदन डे और सुधीर कुमार सिन्हा, फ्रेम फैक्टरी से के शैलेश कुमार और प्रमोद कुमार शर्मा, इंजन से गौतम दास, प्लांट 3 से उमेश प्रसाद, ध्रुव नारायण शर्मा और सुरेश प्रसाद सिंह। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन अनिल शर्मा ने किया।