0 0 lang="en-US"> मुख्यमंत्री के परिभ्रमण को लेकर उपायुक्त ने की बैठक, मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन पलामू पाइपलाइन सिंचाई योजना का करेंगे शिलान्यास
NEWS APPRAISAL

मुख्यमंत्री के परिभ्रमण को लेकर उपायुक्त ने की बैठक, मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन पलामू पाइपलाइन सिंचाई योजना का करेंगे शिलान्यास

Read Time:3 Minute, 17 Second
मुख्यमंत्री के परिभ्रमण को लेकर उपायुक्त ने की बैठक, मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन पलामू पाइपलाइन सिंचाई योजना का करेंगे शिलान्यास

पलामू:- माननीय मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन का पलामू परिभ्रमण को लेकर उपायुक्त शशि रंजन ने अपने कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की।उन्होंने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारी को कई निर्देश दिये।उन्होंने कार्यक्रम स्थल शिवाजी मैदान से हवाई अड्डा तक विधि व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखने का निदेश दिया।उपायुक्त ने कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारियों को कार्य दायित्व सौंपते हुए इमानदारी पूर्वक दायित्व निर्वहन करने का निदेश दिया।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाए,यह सुनिश्चित किया जाना चाहिये।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन,उप विकास आयुक्त रवि आनंद,नगर आयुक्त जावेद हुसैन,अपर समाहर्ता समेत अन्य जिले के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सीएम चम्पाई सोरेन आज पहुंचेंगे पलामू,पलामू पाइपलाइन सिंचाई योजना का करेंगे शिलान्यास

मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर पलामू आएंगे।वे यहां शिवाजी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 456.6261 करोड़ रुपए की पलामू पाइपलाइन सिंचाई योजना का शिलान्यास करेंगे। पलामू जिला में भूमिगत पाइपलाइन के माध्यम से विभिन्न जलाशयों/जल निकायों में आवश्यकतानुसार पेयजल एवं सिंचाई जल उपलब्ध कराने के निमित्त पलामू पाइपलाइन सिचाई योजना की रूपरेखा तैयार की गई है।इस योजना के अंतर्गत पैकेज वन के तहत उत्तरी कोयल से रानीताल डैम,टेमराईन डैम,बुटनडूबा डैम और पाइपलाइन के मार्ग में पड़ने वाले अन्य छोटे बड़े जलाशय में पानी भेजा जाएगा।वहीं औरंगा नदी से मलय डैम,पोस्तिया नाला डैम, पनघटवा डैम, कचहडवाटांड डैम, कुण्डलवा डैम,वाहेरवधवा नाला डैम में पानी भरा जाएगा।पैकेज टू के तहत सोन नदी से बतरे डैम,धनकई डैम,ताली डैम,सूखनदिया डैम, करमाकलन डैम और पाइपलाइन के मार्ग पड़ने वाले अन्य छोटे- बड़े जलाशय में पानी भेजा जाएगा। पलामू पाइपलाइन सिंचाई योजना से चैनपुर, मेदिनीनगर, सतबरवा, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, हैदरनगर, मोहम्मदगंज प्रखंड के कुल 96 गांव लाभान्वित होंगे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version