
बसंत कुमार गुप्ता व्यूरो प्रमुख गुमला,
गुमला:- जिला मुख्यालय स्तिथ अजाद बस्ती सहित चांदनी चौक गुमला के छः युवक लोहरदगा उर्स देखने के लिए टाटा ओलटोरोस नामक चार चक्का में शाम लगभग 8बजे गुमला से लोहदगा के लिए निकले थे। जिसमें चालक सहित 7 लोग सवार थे।इसी बीच घाघरा प्रखंड के गमहरिया से कुछ दूरी पर बन रहे अधुरा पुलिया डायबसन पर बना हुआ था अचानक एक बक साइड ट्रक ने फुल स्पीड में ओभरटेक करते हुए निकल गया,जिसे चार चक्का वाहन चालक अनियंत्रित खो बैठा और पेड़ में मारा जोरदार टक्कर जिसमें चालक सहित सात को लगी गंभीर चोट लगी हैं। जिसमें पांच खतरे से बाहर हैं दो की हालत गंभीर। वहीं आसपास के गुजर रहें राहगीरों ने उठा कर घाघरा उप स्वास्थ्य केन्द्र ले आये जिसके बाद सभी को देर रात सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया। जिसमें दो युवक को जांच पड़ताल कर चिकित्सकों ने जिसान उर्फ सुफियान,वा फैज को रिम्स रेफर कर दिया गया है।बाकी सभी 5का इलाज सदर अस्पताल गुमला में चल रहा था। घायलों में गौरव राम चांदनी चौक,कैफ कौरेशी मोहल्ला, बिक्की हुसैन नगर,अरशद अयुब (चालक), जाहिद नामक युवक का इलाज सदर अस्पताल गुमला में जारी है। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मजदूर संघ सीएफ टी यु आई प्रदेश सचिव जुम्मन ख़ान, नगर अध्यक्ष मो-जाबेद आलम, सहित आजसू जिला प्रवक्ता मिन्हाज ख़ान, अंजुमन इस्लामिया के सदर गुमला सहित काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग सदर अस्पताल गुमला पहुंच कर सभी घायलों का इलाज में सहयोग किया। जानकारी के अनुसार गाड़ी 80से 90 का स्पीड में होने के कारण चालक अपना संतुलन खो गया और पेड़ को सीधा टक्कर मार दिया। घटना रात लगभग 9:30बजे का है जिसे 11रात को सभी घायलों को सदर अस्पताल गुमला लाया गयादोनों गंभीर युवकों के चेहरा सहित पैर वा शरीर के कई जगहों पर गंभीर चोट आई है। जिन्हें रिम्स रेफर किया गया है,बाकी 5 को कमर वा हाथ, सहित पैर में लगी है। दो को हल्की चोट लगी थी जिसे चिकित्सकों ने परथामिकी उपचार के बाद छुट्टी दे दिया है तीन का इलाज सदर अस्पताल गुमला में चल रहा है।सभी का उम्र लगभग 20से 24साल है चालक का उम्र लगभग 30साल है