
महेशपुर/पाकुड़
महेशपुर पुलिस निरीक्षक प्रभाग प्रभु सहाय एक्का ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी की।मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस निरीक्षक ने बारी बारी से थानों के लंबित कांडों,यूडी से संबंधित लंबित कांडों,पूर्व से तथा विगत माह तक के सभी प्रकार के लंबित व प्रतिवेदित कांडों की समीक्षा करने के पश्चात उसके त्वरित।निष्पादन करने का निर्देश दिया। मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस निरीक्षक ने सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में आयोजित होने वाले सरस्वती पूजा पर विशेष रुप से ध्यान रखने का निर्देश दिया।पुलिस अधिकारियों को अपने संबंधित क्षेत्र में अवैध खनिज,बालू,बोल्डर तथा कोयले के अवैध उत्खनन व परिवहन पर अंकुश लगाने को लेकर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया।साथ ही अंतर्राज्यीय अपराधियों पर विशेष निगरानी रखने का सख्त निर्देश दिया।गोष्ठी में फिरारियों की सूची तैयार कर सत्यापन करने,वारंटियों की गिरफ्तारी करने,नियमित रूप से दिवा, संध्या और रात्रि गश्ती करने तथा आए दिन हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटना पर रोक लगाने का निर्देश दिया।