
दुमका:-दुमका जिले के सभी आईसीटी युक्त विद्यालयों मे डिजिटल एजुकेशन के बेहतर संचालन तथा राज्य सरकार द्वारा दिए गए संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल हेतु शनिवार को पुरवाहन 11 बजे से सभी आईसीटी इंस्ट्रक्टर का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन डायट रसिकपुर, दुमका मे किया गया। प्रशिक्षण मे एक्स्ट्रामार्क्स,स्कूलनेट, टीसीआईएल व अन्य कंपनी के लगभग 135 से अधिक आईसीटी इंस्ट्रक्टर ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुमका जिला शिक्षा पदाधिकारी आशिष हेंब्रम तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अवर प्रमंडल शिक्षा पदाधिकारी कुमार हर्ष मौजूद थे।प्रशिक्षण के पूर्व मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई।प्रशिक्षण कार्यक्रम मे डायट प्रभारी प्राचार्य मधुश्री कुमारी,डायट संकाय सदस्य सुषमा हांसदा,रेखा साव व अन्य मौजूद रहे।प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबोधित करते हुए दुमका जिला शिक्षा पदाधिकारी आशिष हेंब्रम ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यालयों में आईसीटी के बेहतर उपयोग एवं संसाधनों के समुचित उपयोग के कौशल का विकास करना है।प्रशिक्षण मे बीपीएम तरुण कुमार झा ने सभी आईसीटी इंस्ट्रक्टर को कंप्यूटर संचालन, स्मार्ट क्लास संचालन, आईसीटी लैब एवं स्मार्ट कक्षा में ई कंटेंट का उपयोग, सामान्य रखरखाव इंटरनेट इत्यादि सम्बन्धी जानकारी प्रदान की।बीपीएम कौशिक नंदी ने सभी इंस्ट्रक्टर को उचित व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।डीइएफ सफात आलम ने लैब यूटिलायजेशन लॉग रजिस्टर व अन्य जानकारी दी।प्रशिक्षण उपरांत सभी आईसीटी इनस्टक्टर को सर्टिफिकेट प्रदान किये गए। प्रशिक्षण कार्यशाला मे प्रशिक्षक के रुप मे डीसी नंदन केशरी, डीसी अश्विनी कुमार, अंकित सिँह, प्रदीप कुमार, जिला शिक्षा परियोजना से सुबल कपूर व अन्य मौजूद रहे।