
महेशपुर/पाकुड़
महेशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को फाइलेरिया उन्मूलन के तहत एमडीए प्रोग्राम के 2024 के सफलतापुर्वक संचालन को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.सुनील कुमार किस्कू की अध्यक्षता में की गई।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार किस्कू ने दो चरणों में उपस्थित सहियाओं को बताया कि 10 से 25 फरवरी तक प्रखंड के सभी गांवों में फाइलेरिया उन्मूलन के तहत एमडीए प्रोग्राम चलाया जाएगा।जिसमें 2 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को फाइलेरिया की दवा डीईसी एवं अल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी।उन्होंने बताया कि 10 फरवरी को सभी आंगनबाड़ी केंद्र में बूथ डे मनाया जाएगा। एवं 11 से 25 फरवरी तक घर-घर सर्वे कर सभी व्यक्तियों को गांव की सहियाएं अपनी उपस्थिति में खाना खाने के बाद दवा खिलाने का कार्य करेंगी।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों को फाइलेरिया के प्रति जागरूक कर एवं रोग से बचने के लिए उक्त दवा सबको खिलाना है,ताकि भविष्य में फाइलेरिया रोग से बचा जा सके। मौके पर निगरानी निरीक्षक शंकर कुमार लाल के अलावे सहियाएं उपस्थित थीं।