
महेशपुर/पाकुड़
महेशपुर प्रखंड के अंतर्गत सपा होड़ आदिवासी आवासीय उच्च विद्यालय कैराछत्तर में 75 वां गणतंत्र दिवस के रूप में शिक्षकों द्वारा ध्वजारोहन किया गया। हर साल की भांति इस साल भी सपा होड़ आदिवासी आवासीय उच्च विद्यालय में बच्चों तथा शिक्षकों द्वारा झंडा फहराया गया।इस दौरान विद्यालय के छात्रों,अध्यापकों ने देश की आन-बान-शान की रक्षा का संकल्प लिया।75 वें गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने ध्वजारोहण कर किया।इसके पश्चात छात्रों द्वारा अनेकता में एकता का परिचय देते हुए भाषण भी दिया गया।अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हम गणतंत्र दिवस पर यह प्रेरणा लेते है कि आपसी भेदभाव को मिटा कर राष्ट्र निर्माण के प्रत्येक कार्य में योगदान देंगे।राष्ट्रीय गीत के साथ भव्य समारोह का समापन हुआ।मौके पर विद्यालय के शिक्षक सोनाराम किस्कू, सोलेश किस्कू, ओमप्रकाश पाल व अन्य उपस्थित रहे।