
रामगढ़/दुमका
समग्र शिक्षा अभियान के तहत +2 उच्च विद्यालय ठाडीहाट कुसियाम के टूरिज्म एंड हॉस्पिटलिटी ट्रेड के बच्चों का औद्योगिक भ्रमण पर्यटन हेतु राधिका रेस्टुरेंट दुमका मे गुरुवार को सम्पन्न कराया गया।विद्यालय के कुल 95 बच्चों को औद्योगिक भ्रमण का लाभ मिला।मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष सोरेन ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। प्रधानाध्यापक ने कहा कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा जिस फील्ड में तरक्की हो सकती है वो है हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री।ये सेक्टर एक अच्छे करियर ऑप्शन के रूप में आजकल बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है।
सम्बंधित ट्रेड के व्यावसायिक शिक्षक मो सलाम सेठ अंसारी ने बच्चों को बताया कि हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के फील्ड में करियर की संभावनाएं बहुत ही साफ दिखाई देती हैं,जैसे फूड एंड बेवरेज सेक्टर, रिक्रिएशन एंड एंटरटेनमेंट सेक्टर, लॉजिंग एंड बोर्डिंग सेक्टर, ट्रैवल एंड टूरिज्म सेक्टर और इवेंट सेक्टर।हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में आज के समय में बेहद आकर्षक चीजें हैं, जिसमे लगातार अनुभव भी बढ़ता है।विद्यालय के गणित के शिक्षक पवन कुमार ने बताया कि देश के आतिथ्य सत्कार के क्षेत्र ने अब शानदार करियर का रूप ले लिया है।
हम कहीं घूमने जाएं या फिर होटल व किसी रेस्टोरेंट में, हर जगह हमें हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट के लोग की जरूरत जरूर पड़ जाती है। आज के समय में कोई भी सेक्टर या इंडस्ट्री इनके बिना कोई काम नहीं करना चाहती है।वहीं राकेश जायसवाल ने बच्चों कि जिज्ञासा शांत करते हुए मार्गदर्शन देकर कहा कि हॉस्पिटलिटी एक ऐसा फील्ड है जिसमे होटल के प्रोडक्ट्स, सर्विसेज या व्यवसाय को सही एवं सुचारू रूप से चलाना होता हैं।
इसलिए आपके अंदर कम्युनिकेशन स्किल, मैनेजमेंट स्किल, टीमवर्क के साथ कई लैंग्वेज और इंप्रेसिव पर्सनालिटी होना जरूरी है।औद्योगिक भ्रमण करने गए छात्राओं मे पल्लवी,रितु,दिव्या, सोनाक्षी व अन्य छात्राओं ने कहा कि इस भ्रमण मे उसे कई तरह की जानकारियां प्राप्त हुई और आगे वो इस क्षेत्र मे अपने सुनहरे भविष्य को देख सकती है।औद्योगिक भ्रमण के दौरान शिक्षक सुरेंद्र प्र साव,पवन कुमार,राकेश जायसवाल, मो मुस्ताक आलम व मो सलाम सेठ अंसारी उपस्थित रहे।