फुटबॉल मैदान समतलीकरण के निर्माण में घोर अनियमितता
पाकुड़

पाकुड़ प्रखंड के अंतर्गत दादपुर पंचायत के पोखरिया गांव में मुखिया बड़की हेंब्रम,पंचायत सचिव तेतु राय एवं रोजगार सेवक राकिब अंसारी और जैई द्वारा फुटबॉल मैदान समतलीकरण निर्माण कराया गया था।जिसमें निर्माण के उपरांत घोर अनियमितता बरती गई है।बताते चले की फुटबॉल मैदान का समतलीकरण कर दिया गया है।इसका वर्क कोड संख्या 3414001004/7080901183522 जहां न कोई बोर्ड लगाया गया है और ना ही निर्माण कार्य सही तरीके से किया गया है।साथ ही साथ गांव के लेवर कार्ड में पैसा न डालकर दूसरे गाँव के मजदूर के खाते में डालकर निकासी कर रहे हैं।बिचोलिया द्वारा सरकारी राशि का बंदरबाट अपने चरम पर है।राशि के निकासी के अनुरूप कार्य की गुणवत्ता सही तरिके से नहीं किया गया है।एल एंड टी कंपनी वाटर सप्लाई जिस जगह पर बन रहा है,वहां की मिट्टी ट्रैक्टर से लाकर मैदान में जेसीबी के माध्यम से समतलीकरण कार्य किया गया है।बिचोलिया व मुखिया,रोजगार सेवक एवं पंचायत सचिव के द्वारा निर्माण कार्य बहुत ही गलत तरीके से किया गया है।निर्माण कार्य की अनियमितता अपने चरम पर है,जिसकी उच्च स्तरीय जाँच आवश्यक है।अतः विभाग से अपील है कि इस मामले को त्वरित संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई की जाए ताकि सरकारी राशि का कोई भी विचौलिया गलत तरीके से नहीं कर सकता है।