
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उपायुक्त व अनुमंडल पदाधिकारी ने किया वृक्षारोपण
देवघर
भारतीय रेडक्रॉस सोसाईटी देवघर द्वारा ब्लड डोनेशन कार्यक्रम के तहत रामकृष्ण मिशन के 125वें स्थापना दिवस के अवसर पर रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ में रक्तदान शिविर कार्यक्रम में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर शामिल हुए। इस दौरान प्राचार्य महाराज एवं शिक्षकों की उपस्थिति में उपायुक्त विशाल सागर द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही इस अवसर पर उपायुक्त विशाल सागर ने रक्तदान किया।इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त श्री विशाल सागर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और मानवीय जीवन के लिए अनमोल वरदान है। आगे उन्होंने युवाओं को रक्तदान हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान कर के न सिर्फ किसी की जिंदगी बचाने जैसी अनमोल खुशी मिलती है बल्कि इससे हमारी सेहत को भी लाभ पहुँचता है। साथ ही रक्तदान एक खुशी का एहसास दिलाता है क्योंकि आप समाज के प्रति अपना योगदान देते हैं और आपके रक्तदान से किसी जरूरमंद व्यक्ति को सुरक्षित किया जा सकता है। इसके अलावा कार्यक्रम पश्चात पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उपायुक्त व अनुमंडल पदाधिकारी ने रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ परिसर में वृक्षारोपण किया।इस दौरान उपरोक्त के अलावे अनुमंडल पदाधिकारी श्री दीपांकर चौधरी, रामकृष्ण मिशन के प्राचार्य महोदय दिव्य सुधानन्द जी महाराज, सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, रेडक्रॉस सोसाईटी देवघर की टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम, रामकृष्ण मिशन के वाईस प्रिंसीपल, शिक्षकगण एवं बच्चे आदि उपस्थित थे।