
लातेहार:- अयोध्या में श्री रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सोमवार को जिला मुख्यालय स्तिथ वार्ड नंबर -2 आईटीआई बाजारटांड़ को बदलकर श्रीराम नगर रखा गया। मुहल्ले को नवीकरण विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार और जिला परिषद् अध्यक्ष पूनम देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। यहां के लोगों ने बताया कि आज तक इस मुहल्ले के लोग अपना पता सही से नहीं बता पाते थे।अब मुहल्ले का नाम बदलकर श्रीराम नगर होने से यहां के लोग काफी खुश हो रहे हैं।वहीं श्रीराम नगर मुहल्ले को चार वार्ड में बांटा गया है।
मौके पर मनोहर प्रसाद,आशीष सिंह , पिंटू प्रसाद , सलेंद्र सिंह, प्रभु सिंह ,राजेश प्रसाद, दुर्गेश कुमार,अरविंद यादव, विकाश रामनाथ आमीन, रामजन्म जायसवाल,राजेश शर्मा, निरज विश्वकर्मा, श्रवण प्रसाद, जय सिया राम ,मनोज प्रसाद, छोटू प्रसाद, बिनोद प्रसाद, उत्तम राम,ब्रजेश यादव, जगदीश राम ,रामजीवन राम, गजेंद्र राम,उदय प्रसाद इत्यादि सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।