
पंडवा (पलामू):- पंडवा ब्लॉक में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम, 2024 सम्पन्न होने के बाद सोमवार को मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन किया गया। सूची का प्रकाशन के उपरान्त पहली बार मतदाता बने युवाओं में उत्साहवर्धन हेतु विभाग स्तर से प्राप्त निदेशानुसार सोशल मीडिया पर #IamReadyToVote अभियान चलाया गया।इस अभियान में जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशि रंजन ने भी भाग लिया.समाहरणालय परिसर में उन्होंने अपना सेल्फी लेकर नये वोटरों से भी अभियान में जुड़ने की अपील की.उनके साथ डालटनगंज ईआरओ अनुराग कुमार तिवारी व ऐईआरओ भी मौजूद रहे।मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री शशि रंजन ने कहा कि त्रुटिपूर्ण विलोपन प्रविष्टियों के सुधार तथा राजनीति, प्रशासन, मीडिया, कला व संस्कृति आदि किसी भी क्षेत्र से जुड़े किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति का नाम न छूटे,इसलिए इसकी भी जानकारी जल्द दी जाए और यदि किसी नागरिक का नाम छूटा है तो वे अपना नाम जुड़वाएं।