0 0 lang="en-US"> झारखंड राज्य पंचायत सचिव महासंघ की एकदिवसीय बैठक हुई संपन्न
NEWS APPRAISAL

झारखंड राज्य पंचायत सचिव महासंघ की एकदिवसीय बैठक हुई संपन्न

Read Time:3 Minute, 16 Second
झारखंड राज्य पंचायत सचिव महासंघ की एकदिवसीय बैठक हुई संपन्न

पलामू :-झारखंड राज्य पंचायत सचिव महासंघ की बैठक 14जनवरी दिन-रविवार को विनय कुमार शर्मा के अध्यक्षता,संगरक्षक मनु प्रसाद तिवारी की उपस्थिति में पूर्व आयोजित कार्यक्रम के तहत पलामू जिला ताईद शेड कचहरी में आयोजित की गई।जिसमे सैकड़ो के संख्या में पंचायत सचिव उपस्थित हुवे।बैठक में निम्नलिखित निर्णय लिए गए। मुख्य मुद्दे:- 1)सर्व प्रथम कुछ दिनों पहले कार्यरत पंचायत सचिव को सेवा संपुष्ट,एमएससीपी का लाभ प्रदान किया गया। इसके लिए उपायुक्त महोदय,उप विकास आयुक्त ,जिला पंचायत राज पदाधिकारी को धन्यवाद एवं आभार प्रकट की गई।साथ ही कुछ एक कारण से छूटे हुवे साथी को भी अगली बैठक में शामिल कर लाभ प्रदान करने हेतु अनुरोध पत्र संगठन के तरफ से अधोहस्ताच्छरी को उपलब्ध कराई जाय। 2)वर्तमान समय में सरकार द्वारा लिए गए निर्णय (बायोमैट्रिक प्रणाली में उपस्थिति) का जिला पंचायत सचिव संघ पलामू घोर निन्दा करती है, चुकी जमीनी स्तर पर अभी इस प्रणाली में बहुत खामी है।सरकार। जिला-प्रशासन पहले दुरुस्त कराए तत्पश्चात इसे चालू करे, इस संदर्भ में जिला पंचायत राज पदाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से सूचित कराएं l। 3) संघ के द्वारा सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया की अगली बैठक में नव नियुक्त पंचायत सचिव को सम्मानित एवम शामिल कराने के साथ प्रखंड स्तर पर कमिटी गठन करने का निर्णय लिया गया l। 4) संघ के द्वारा सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि ग्रुप में कोई भी सदस्य अमर्यादित भाषा का प्रयोग नहीं करेंगे। 5)संघ के द्वारा सर्व सम्मति से यह निर्णय लिए गए की जिला संघ की मासिक बैठक होनी चाहिए।साथ ही नए सदस्य को कार्य करने में किसी प्रकार का कोई समस्या हो तो पुराने सदस्य उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करे। बैठक में संतोष कुमार तिवारी, शमीम अंसारी ,उपेंद्र सिंह, उमा सिंह,उदय कुमार पासवान ,संतू पासवान,गिरिवर उरांव,मुकेश कुमार,कामेश्वर मेहता ,मनोज मिश्र , अखलेश्वर महतो,नागेंद्र दुबे,निरंजन सिंह,श्यामसुंदर सिंह,अनिल कुमार पासवान,फतेह अहमद, समेत सैकड़ों पंचायत सचिव उपस्थित रहे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version