
मरम्मती की आस मे जर्ज़र सड़क
बरहरवा/साहेबगंज
बरहरवा प्रखंड के अंतर्गत बड़ासोनाकड़ पंचायत के भौराबंध से से बड़ासोनाकड़ तक सड़क पूरा जर्जर हो चुका है।जर्ज़र सड़क के कारण सभी लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।सड़क कई दिनों से जर्ज़र स्थिति मे ही है।जगह जगह में गड्ढे बन चूके है,जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।सरकार के द्वारा योजना चलाई जा रही है किंतु इसे ठीक करने के लिए कोई भी प्रतिनिधि आगे ही नहीं आते।ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क कब बना था इसका कोई आत पता नहीं है।आए दिन अगर इसी तरह का स्थिति रहती है तो लोगों के लिए बड़े हादसे को आमंत्रण देना जैसा हो सकता है।विभाग से अपील है की इस मामले को त्वरित संज्ञान में लेकर सड़क की मरमती की जाए।जर्ज़र सड़क मे आवाजाही करना ग्रामीणों के लिए कहीं ना कहीं खतरे का संकेत हो सकता है।क्या जन प्रतिनिधि किसी दुर्घटना होने के इंतजार मे हैं, ये सोचनीय विषय है।, अन्यथा सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना का लाभ ग्रामीणों को अवश्य मिलता।अतः विभाग से अपील है की मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही की जाए।