
निर्माण स्थल पर नहीं लगाया गया सूचना पट्ट,ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से की निर्माण कार्य की जांच करने की मांग।
फतेहपुर/नाला/जामताड़ा
नाला विधानसभा अंतर्गत फतेहपुर प्रखण्ड के पालाजोरी मुख्य सड़क से पहाड़ गोड़ा होते हुए लायबनी गांव तक निर्माणाधीन सड़क में भारी अनियमितता बरतने का मामला सामने आया है। बताते चलें कि निर्माण स्थल पर सिर्फ दिखावे के लिए शिलापट्ट लगा दिया गया लेकिन कोई सूचना अंकित नहीं की गयी |आम लोगों के जेहन में सवाल उठना लाजमी है कि इस महत्वपूर्ण सड़क का कार्य किस विभाग से किया रहा है,इसकी प्राक्कलित राशि क्या है|जनता यह भी जानना चाहती है कि इसके संवेदक कौन हैं?लाभान्वित होने वाले ग्रामीण यह भी जानना चाहते हैं कि इस सड़क निर्माण कार्य की निगरानी करने वाले अधिकारी कौन है| किसके निगरानी में कार्य हो रहा है|ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण कार्य में केवल लीपापोती दिखाई दे रही है।सड़क पर उखड़े मेटल को नहीं हटाकर उसी पर मिट्टी डालने का कार्य किया जा रहा है।
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि नाला क्षेत्र के ग्रामीणों को संवेदक मूर्ख बना कर लूटते रहे है।पूर्व में भी इस सड़क के निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा अनियमितता और लुट खसोट का कार्य किया गया था|जिसके कारण यह सड़क कुछ ही दिनों बाद ही जर्जर हो गई|सड़क पूरी तरह उखड़ गयी है,सड़क मे निकले नुकीले पत्थर दुर्घटना का जैसे निमन्त्रण दे रहे हैं।इस सड़क पर चलने वाले लोग नाला क्षेत्र के नेताओं को और संवेदक को खूब गाली देते हुए अपने भाग्य को कोसते रहते थे।आज फिर से यह सड़क बनने जा रही है। लोगों को लगता है कि फिर से पूर्व की तरह ही कार्य होगा। संवेदक नाला क्षेत्र के लोगों को मूर्ख बना कर लुटते जा रहा है। अधिकारी और संवेदक की मिली भगत से जनता को लूटा जा रहा है। तभी तो निर्माण कार्य में अनियमितता देखने को मिल रही है। जिला के उच्च अधिकारी इसकी जांच करे तो सच्चाई सामने आ जायेगी।