
लातेहार:- भारतीय जनता पार्टी जिला के द्वारा मांको डाक बंगला में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई के जयंती जिला अध्यक्ष हरि कृष्ण सिंह के अध्यक्षता में मनाई गई।
सर्वप्रथम श्रद्धा अटल बिहारी वाजपेई जी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रवचलन,पुष्पांजलि एवं वंदे मातरम गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।उसके बाद सभी मंचस्थ अतिथियों को पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। राजनीति के शिखर,प्रखर वक्ता, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई का जयंती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अटल बिहारी वाजपेई महान व्यक्तित्व के धनी, महान कवि, जो अपने नेतृत्व काल में देश को बहुत कुछ दिया।
उन्हीं के नक्शे कदम पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचा रहे हैं।
जिला प्रभारी मुकेश निरंजन सिन्हा के द्वारा श्रद्धा अटल बिहारी वाजपेई के जीवनी पर प्रकाश डाला गया एवं जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण पर जोड़ दिया गया हैं ।महिलाओं के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता इस सरकार में दिया गया, कार्यक्रम में उपस्थित जनसंघ काल के नेता राजेंद्र प्रसाद सोंडिक रामनंदन प्रसाद को मुख्य अतिथि के दौरान अंग वस्त्र देखकर सम्मानित किया गया ।
तत्पश्चात भाजपा नेता सुशील कुमार अग्रवाल, भाजपा नेता चैतलाल रामदास, जिला परिषद सदस्य सरोज देवी के द्वारा तरवाड़ीह पंचायत के ग्राम बिनगाड़ा में बिरहोर समाज के लोगों के बीच में कंबल वितरण किया।उसके बाद धर्मपुर केशवर आहर के पास बाल रोज गृह ( अनाथ आश्रम ) में बच्चों के बीच कॉपी,कलम चूड़ा, तिलकुट वितरण किया गया, वहीं सदर अस्पताल में मरीजों के बीच फल वितरण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री पंकज सिंह ने एवं धन्यवाद ज्ञापन बंसी यादव ने किया
सुशासन दिवस के अवसर पर उपस्थित थे।
राजेंद्र प्रसाद सौंडिक, रामानंद प्रसाद जिला उपाध्यक्ष राकेश दुबे, उषा देवी, जिला महामंत्री पंकज सिंह, सुशील अग्रवाल, कार्यक्रम के जिला संयोजक रघुवीर यादव, जिला सोशल मीडिया प्रभारी राजीव रंजन पांडे,रवि द्विवेदी,मुकेश पांडे, जिला परिषद सदस्य सरोज देवी, ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री विष्णु देव प्रसाद गुप्ता, दिशा के सदस्य रामदेव सिंह, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अश्वनी सिंह, नगर मंडल अध्यक्ष रितेश कुमार, जिला कार्य समिति सदस्य आशा देवी,जिला उपाध्यक्ष उषा देवी नगर मंडल के महामंत्री विवेकानंद गुप्ता, जिला कार्य समिति सदस्य आनंद सिंह, जिला युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष प्रकाश कुमार,राम गणेश सिंह,अजय तिवारी बृज किशोर सिंह, तरवाड़ीह मुखिया जुलेस्वर लोहरा,मंडल महामंत्री अवधेश चंद्रवंशी, कलावती देवी, श्याम वेद, हरिओम प्रसाद, गणेश प्रसाद इत्यादि मौजूद थे।