
- खरवास में विवाह पर लगा गया विराम, आईए जानें 2024 में कब बनेगा योग्य।
16 दिसंबर दिन शनिवार से खरमास से शुरू हो चुका हैं ।और इस दिन से संभी मांगलिक कार्य विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, शादी से जुड़े समस्त कार्यों पर पर एक माह तक के लिए विराम लग गया है. आइए जानें खरमास की महीने में कोई भी कार्यों के लिए अशुभ माना जाता है.खरमास के दौरान सूर्य-विष्णु जी की पूजा, जप, तप, दान करने से अमोघ फल की प्राप्ति होती है.
विवाह मुहूर्त 2024 Vivah Muhurat 2024)
नए साल की आगमन के बाद 15 जनवरी के बाद फिर से शादी की शहनाईंयां गूंजने लगेगी। 2024 में साल के अन्त तक 58 दिन विवाह मुहूर्त रहेंगे.और सबसे ज्यादा शादियों के फरवरी और नवंबर में शादियां की मुहूर्त होंगी. और साल के मई-जून में गुरु अस्त होंगे इसलिए दो महीनों में शादी के मुहूर्त योग्य नहीं हैं.फिर से दुबारा 16 जुलाई-12 नवंबर तक चातुर्मास के चलते विवाह पर रोक लगी रहेगी.
2024 में इन महीनो के दिन होगी शादी: देखें लिस्ट
- 16,17, 20, 21, 22, 27, 28, 30,31 9
- फरवरी 2024 विवाह 4, 6, 7, 8, 12, 13, 17, 24, 25, 26, 2911
- मार्च 2024 विवाह1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 1210
- अप्रैल 2024 विवाह18, 19, 20, 21, 226 दिन
- नवंबर 2024 विवाह12, 13, 16, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28, 2911
- दिसंबर 2024 विवाह4, 5, 9, 10, 14, 156 दिन
आईए जानें खरमास के नियम
खरमास के एक महीने तक कोई नए बिजनेस की शुरुआत न करें, व्यापार में नई डील फाइनल करने से बचें, निवेश के लिए भी ये समय अनुकूल नहीं है
विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश नहीं करना चाहिए.
इस एक महीने में पूजा, पाठ, मंत्र जाप आदि काम बहुत शुभ माने जाते हैं, इनके फलस्वरूप व्यक्ति के अक्षय पुण्य प्राप्त होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. न्यूज अप्रैजल मान्यता और जानकारी पर पुष्टि नहीं करता हैं।