- बैठक के दौरान अक्टूबर माह में बेहतर कार्य करने वाले 3 अधिकारी/ कर्मी को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

बसंत कुमार गुप्ता व्यूरो प्रमुख,
गुमला: आज शनिवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई। जिसमें उप विकास आयुक्त , एसडीओ सदर,अपर समाहर्ता ,परियोजना निदेशक आईटीडीए समेत सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी , अंचल अधिकारी एवं विभागीय पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे ।
इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग अंतर्गत योजनाएं, पंचायती राज, मनरेगा, आधार सीडिंग, बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शहिद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत खेल मैदान निर्माण, कूप निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, कृषि विभाग के तहत संचालित किसान क्रेडिट कार्ड योजना, लैंड ट्रांसफर, विशेष संछिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत किए जा रहे कार्यों,बिजली विभाग ,मत्स्य विभाग, कल्याण विभाग, सहकारिता विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के विषयों एवं विभागों पर एक-एक कर प्राप्त प्रतिवेदन एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से जानकारी लेते हुए कार्यों की वर्तमान स्थिति एवं आगे के कार्यप्रणाली को लेकर योजनाबद्ध तरीके से बेहतर कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त द्वार अक्टूबर माह में जिले के विकास कार्यों में बेहतर गति देने एवं नागरिक सुविधाओं को बेहतर तरीके से उपलब्ध कराने में उत्कृष्ट योगदान निभाने वाले 3 अधिकारी एवं कर्मी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें कृष्णनंदन प्रसाद (आशुलिपिक,अनुमंडल कार्यालय गुमला) को कार्यालय के विभिन्न कार्य एवं विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया , वहीं घाघरा बीपीओ पुस्पा टोपो को शिक्षा के क्षेत्र में उनके बेहतर योगदान एवं पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी, गुमला विनोद कुमार विधि व्यवस्था को सुचारू रूप देते हुए पर्व के समय में भिड़ को नियंत्रित कर शहर में शांति बनाए रखने के लिए प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।उपायुक्त ने कहा कि आगे भी निरंतर बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मी सम्मान एवं प्रशंसा के अधिकारी होंगे।
बैठक में समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने “सिकछा कर भेंट” गतिविधि के तहत सभी अधिकारी एवं कर्मियों के विद्यालय भ्रमण से प्राप्त रिपोर्ट की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को टैग किए गए विद्यालयों से समन्वय स्थापित करते हुए विद्यालयों के शिक्षा स्तर को बेहतर करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने पीएचईडी विभाग को सभी ग्रामों में निर्माण किए जा रहे सोकपिट के कार्यों को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। वहीं उपायुक्त ने सभी आवास निर्माण कार्यों को भी अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया।साथ ही सभी गांव को 3 स्टार रेटिंग गांव बनाने हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही उपायुक्त द्वारा क्रमवार सभी विभागों के योजनाओं में प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए गए लक्ष्य के विरूद्ध क्या उपलब्धि रही इसकी जानकारी ली गई । उन्होने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ सभी सुयोग्य लाभुकों तक ससमय पहुंचे इसे सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उपायुक्त ने सभी विभागों के बीच आपसी सहभागिता को लेकर भी परिचर्चा की उन्होंने सभी विभागों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए सभी योजनाओं को सफल रूप देने का निर्देश दिया ।उपायुक्त द्वारा सभी बीडीओ एवं सीओ को सभी पंचायतों को सशक्त एवं क्रियाशील करने का निदेश दिया गया ।स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जिले के शत प्रतिशत लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु टारगेट दिया जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग को अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने की बात कही।उन्होंने स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत नियमित एएनसी चेकअप, एमटीसी सेंटर की स्थिति, अस्पताल भवन निर्माण कार्य की अध्यात्म स्थिति, एंबुलेंस की व्यवस्था आदि संबंधित विषयों की भी समीक्षा की। इस दौरान डुमरी में चल रहे सिकल सेल एनीमिया टेस्ट शिविर के विषय में भी जानकारी ली। सिविल सर्जन ने बताया कि अब तक लगभग 1300 लोगों का सिकल सेल एनीमिया जांच कर लिया गया है।इस दौरान उपायुक्त ने कैंप में आने वाले लोगों की का आयुष्मान कार्ड, केसीसी,राशन कार्ड, जॉब कार्ड पेंशन कार्ड आदि बनाने हेतु भी सहयोग प्रदान करने को कहा गया।उपायुक्त ने एकम्बा एवं डुमरडांड में मुख्य रूप से एक कैंप का आयोजन करते हुए उक्त स्थान के लोगो को केंद्र एवं राज्य सरकार के सभी कल्याणकारी योजनाओं से अच्छादित करने का निर्देश दिया।उपायुक्त ने कहा कि सरकार की जितनी भी महत्वाकांक्षी योजनायें हैं उसका लाभ सभी सुयोग्य तक पहुंचे, आदिम जनजाति परिवारों को लक्षित कर सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करने का निदेश दिया गया । उन्होंने कहा कि सरकार के प्रमुख योजनाओं से एक भी सुयोग्य लाभुक वंचित नहीं रहें, योजनाओं का लाभ आंकड़ों में नहीं बल्कि धरातल पर दिखनी चाहिए ।पशुधन विकास योजना के तहत 2022- 23 के विरुद्ध दिया गए लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों का चयन कर उन्हें योजना से अच्छादित करने का निर्देश दिया गया।वहीं कृषि विभाग अंतर्गत शत प्रतिशत किसानों को केसीसी से जोड़ने , समय पर बीज वितरण करने एवं किसानों को वैकल्पिक खेती के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया । सभी किसानों को सुखाड़ राहत योजना , झारखंड राज्य फसल राहत योजना एवं अन्य सरकार की कृषि संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं से अच्छादित करने की बात कही। उपायुक्त ने केसीसी को लेकर धरातलीय जांच कराने की भी बात कही।सभी किसानों का सॉइल हेल्थ कार्ड बनाने का भी निर्देश दिया गया।उपायुक्त ने 15 नवंबर से राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ होने वाले “आपकी योजना ,आपकी सरकार , सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु संबंधित अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया । साथ ही इस कार्यक्रम के दौरान किसानों के बीच बीज का भी वितरण करने को कहा गया।समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने प्रखंडवार बने मॉडल आंगनवाड़ी केंद्रों की समीक्षा की।उपायुक्त ने सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में विद्युतीकरण करने का निर्देश दिया। आंगनवाड़ी केंद्रों के सैम मैम बच्चों के बीच नियमित रूप से रागी लड्डू का वितरण करने को कहा गया। उपायुक्त ने सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में एएनसी चेकअप बेड एवं व्हाइट बोर्ड लगवाने का निर्देश दिया।इसके अलावा बैठक में अन्य सभी विभागीय योजनाओं में प्रगति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।