बसंत कुमार गुप्ता व्यूरो प्रमुख

गुमला:- शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाने और गर्भपात करने के आरोपी को गिरफ्तार कर गुमला जेल भेज दिया गया।घाघरा थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी ने बताया कि घाघरा थाना मे 8 नवंबर 2023 को एक महिला घाघरा थाना में आई और एक लिखित आवेदन दिया जिसमें उक्त महिला ने बताई है कि करीब 4 वर्ष पूर्व एक ईंट भट्ठे में काम करने मैं बाहर गई थी , जहां हमारी जान पहचान लातेहार जिला स्थित आरागुण्डी निवासी जयप्रकाश उरांव ( पिता विजय उरांव ) से हो गई , और दोनों एक ही ईंट भट्ठे में नौकरी करने के दौरान दोनों के बीच बातचीत होने लगा और रिश्ता प्यार में बदल गया , 2021 में वह मेरे घर आया फिर आना जाना शुरू हो गया और वह एक दिन अकेले पाकर मेरे साथ मेरे इच्छा के विरुद्ध वह मेरे साथ जबरदस्ती बलात्कार किया और जब मैं विरोध करने लगी तो वह शादी का प्रलोभन देकर मुझे चुप रहने को कहा , फिर वह मुझे 2023 में वह मुझे अपने घर बुलाया और वहां भी मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया फल स्वरुप मैं गर्भवती हो गई तो वह मिठाई में दवा मिलाकर मुझे खिला दिया , जिससे मेरा गर्भपात हो गया, फिर वह बोलने लगा कि समय आने पर हम दोनों एक दूसरे से शादी कर लेंगे , इसी बीच अप्रैल माह में वह एक दूसरी लड़की के साथ शादी कर लिया है, और मुझसे शादी करने से साफ इनकार कर दिया है, तब मैं एक प्राथमिक की दर्ज करते हुए न्याय की गुहार लगाई हूं , उक्त प्राथमिक्की के आधार पर आरोपी जय प्रकाश उरांव को गिरफ्तार करने के लिए एक छापामारी दल का गठन किया गया , जिसमें मैं स्वयं ( अमित कुमार चौधरी ) पुअनि जय श्री मिंज , पुअनि अभिषेक कुमार , हवलदार जय नंदन सिंह , आरक्षी अनिल सिंह , रमेद्र सिंह ने जयप्रकाश उरांव धर-दबोचा गया और आवश्यक पुछताछ किया गया और गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर गुमला जेल भेज दिया गया.