17 नवंबर को बद्री में स्वर्गीय कार्तिक उरांव स्मृति मेला में झारखंड के राज्यपाल राधा कृष्ण मुख्य अतिथि होंगे।

प्रेम कुमार साहू की रिपोर्ट, गुमला/घाघरा:-आगामी 17 नवम्बर को घाघरा के बदरी में आयोजित स्व. कार्तिक उरांव स्मृति जतरा सह खेलकूद प्रतियोगिता में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मुख्य अतिथि होंगे। इस निमित अन्य आधा दर्जन से अधिक विशिष्ट अतिथियों के स्थान ग्रहण सहित अन्य निर्देश आयोजन समिति को ग्राफ बनाकर निर्देशित किया गया है। इतना ही … Continue reading 17 नवंबर को बद्री में स्वर्गीय कार्तिक उरांव स्मृति मेला में झारखंड के राज्यपाल राधा कृष्ण मुख्य अतिथि होंगे।