0 0 lang="en-US"> सतबरवा के पोचीं पंचायत के राष्ट्रीय मार्ग के समीप ग्राहक सेवा केंद्र (भारतीय स्टेट बैंक) का खुलने से लोगो में खुशी
Site icon NEWS APPRAISAL

सतबरवा के पोचीं पंचायत के राष्ट्रीय मार्ग के समीप ग्राहक सेवा केंद्र (भारतीय स्टेट बैंक) का खुलने से लोगो में खुशी

Read Time:1 Minute, 48 Second
सतबरवा के पोचीं पंचायत के राष्ट्रीय मार्ग के समीप ग्राहक सेवा केंद्र (भारतीय स्टेट बैंक) का खुलने से लोगो में खुशी
https://newsappraisal.in/wp-content/uploads/2023/10/VID-20231016-WA0019.mp4

पलामू के सतबरवा प्रखंड से दिनेश यादव का रिपोर्ट:- सतबरवा(पलामू):- पलामू जिला के सतबरवा प्रखंड अंतर्गत पंचायत पोचीं के ग्राम पोचीं में ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में अहमर हुसैन तथा एसबीआई बैंक फील्ड ऑफिसर विकास गुप्ता उपस्थित थे। उन्होंने फीता काटकर ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया। वही मुख्य अतिथि ने कहा कि यहां पर ग्राहक सेवा केंद्र (भारतीय स्टेट बैंक) खुलने से ,सभी ग्रामीण जनता को सुविधा मिलेगी। प्रज्ञा केंद्र के संचालक अंकेस मेहता ने कहा की अब कही दूर जाने की जरूरत नहीं है। सभी तरह के कार्य किए जायेंगे। जाति, स्थानीय ,आय प्रमाण पत्र ,फोटिकांपी, नेमिनेशन तथा पैन कार्ड, ड्राइवरी लाइसेंस, स्कालरशिप, जमीन रसीद, इ-मेल तथा सभी प्रकार के ऑनलाइन कार्य किए जायेंगे। मौके पर उपस्थित डाल्टनगंज विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि राणा प्रताप कुशवाहा, संदीप कुमार, पिंटू, चंद्रशेखर तिवारी, सोनू कुमार ,महेंद्र मेहता, अंकेश कुमार ,दीपक चंद्रवंशी, राजू कुमार मेहता, कौशल प्रसाद, गुड्डू कुमार ,भूषण शुक्ला विकास कुमार, अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।

Loading

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version