0 0 lang="en-US"> अखंड भारत फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का आयोजन अरुण कुमार की अध्यक्षता में किया गया
NEWS APPRAISAL

अखंड भारत फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का आयोजन अरुण कुमार की अध्यक्षता में किया गया

Read Time:2 Minute, 33 Second
अखंड भारत फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का आयोजन अरुण कुमार की अध्यक्षता में किया गया

पलामू जिला से दिनेश यादव की रिर्पोट:-सतबरवा(पलामू):- सतबरवा के सर्वोदय हाईस्कूल के मैदान में अखंड भारत फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच सुआकौड़ीया और पोंची पंचायत पलामू टाइगर के बीच खेला गया।जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जगरनाथ सिंह ने फीता काटकर और किक मारकर मैच को प्रारंभ किया।साथ ही सभी खिलाड़ी से बारी-बारी परिचय लेते हुए खिलाड़ियों के लिए एक बड़े प्रेरणा बने।उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सतबरवा ऐसे जगह में बहुत खुशी की बात है कि युवाओं में जुनून और जज्बा है।लेकिन इन्हें बढ़ावा नहीं दिया जा रहा है।उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत नहीं है कि हर एक लोग एक ही काम को करते हुए ऊंचे स्तर तक जा सकते हैं। हर एक काम भिन्न होता है,लेकिन उसमें भी हम सभी बहुत उच्च तक जा सकते हैं।वहीं पर पलामू टाइगर प्रथम स्थान आने वाली टीम को 21,000 नगद कप और ट्रॉफी वही उपविजेता सुआकौड़ीया को नगद ₹11,000 कप और मेडल देकर पुरुस्कृत किया गया।जबकि जुंगुर ,मनिका टीम खिलाड़ियों को ड्रेस,गेंद और मेडल देकर सम्मानित किया गया।मैन ऑफ द सीरीज हारून रशिद और मैन ऑफ द मैच अंकित शुक्ला को दिया गया।मैच के दौरान अरुण कुमार ने खिलाड़ियों को समय -समय जोरदार हौसला बढ़ाने का काम किया। और उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार का खेल युवाओं को प्रेरणा देती है। जिससे आने वाले समय में ये सभी खिलाड़ियों बहुत ऊंचे स्तर तक जाएंगे और अपने राज्य प्रखंड जिला का नाम रोशन करेंगे।मौके पर समाजसेवी अतुल कुमार ,सांसद प्रतिनिधि मनीष कुमार, अशोक यादव, निर्दोष कुमार, भोला सिंह , उमेश प्रसाद समाजसेवी , दामोदर जी ,कौशल कुमार अरविंद प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित थे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version