
मनिका:- थाना क्षेत्र के भटको गाँव के पास नदी में नहाने गए 6 बच्चे नदी के तेज बहाव में बह गए जिसमे एक बच्ची की नदी में डूबने से पूर्णिमा कुमारी 10 वर्ष मौत हो गई जिसका पिता का नाम प्रदीप मोची है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही ग्रामीणों के द्वारा 4 बच्चो बचा लिया गया वही एक बच्ची 7 वर्षीय चांदनी कुमारी लापता है । बताया जाता है घर के बगल से गुजर रही औरंगा नदी में सभी बच्चे नहाने गए थे तभी यह हादसा हो गया । वही स्थानीय ग्रामीण की बात माने तो गांव के पास से औरंगा नदी है और सभी बच्चे नदी में नहाने के लिए गए थे । तभी नदी की तेज बहाव में बच्चे बहने लगे उसी दौरान नदी के आस पास उपस्थित ग्रामीणों ने देखा और नदी की तेज बहाव से 4 बच्चे को बचा लिया लेकिन एक बच्ची की मौत हो गई जबकि एक बच्ची नदी की तेज बहाव में बह गई है जिसकी तलाश की जा रही है । वहीं घटना की सूचना मिलते ही मनिका थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ए एस आई प्रेम सिंह ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तपिश में जुट गई है । और ग्रामीणों की मदद से लापता बच्चों की तलाश को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है ।