
नावा बाजार(पलामू):- नावा बाजार प्रखंड मुख्यालय में भव्य शौर्य जागरण यात्रा एवं विशाल धर्म सभा का आयोजन विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में निकाली गई ।जिसका अध्यक्षता बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष हिमांशु पांडे व संचालन जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि राजबली माहरा ने की।कार्यक्रम की शुरुआत इटको पंचमुखी मंदिर से सैकड़ो मोटरसाइकिल पर सवार रामभक्त भगवा ध्वज,डिजे व गाजे बाजे के साथ विश्रामपुर मोड एनएच 98 मुख्य पथ होते हुए चेगोना धाम परिसर से छतरपुर की ओर से आ रही शौर्य जागरण यात्रा रथ को स्वागत कर नावा बाजार थाना परिसर के मैदान में विशाल धर्मसभा स्थल पहुंचा।जहां दुर्गा वाहिनी ,मातृ शक्ति व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा अयोध्या से पधारे साधु संतों एवं विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी तथा मुख्य अतिथि सहित रामभक्तों को तिलक लगाकर व पुष्प की वर्षा कर भव्य स्वागत की गई।
आयोजित कार्यक्रम में मंचासिन हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल सदस्य व प्रांत संयोजक स्वामी श्री श्री कृष्ण चैतन्य ब्रह्मचारी जी महाराज, विभाग सह मंत्री महेंद्र नाथ विश्व हिंदू परिषद के जिलामंत्री दामोदर मिश्रा ,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉक्टर ईश्वरचंद्र सागर उर्फ मुन्ना चंद्रवंशी, मेदिनीनगर उपमेयर मंगल सिंह, भाजपा नेता कृष्ण कुमार गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि पंकज तिवारी ,जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि राजबली माहरा,मंडल अध्यक्ष महादेव प्रसाद यादव ,विधायक प्रतिनिधि रामरेखा चंद्रवंशी विश्रामपुर विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार लाल , दामोदर चौधरी , बालयोगी संत विभूति सुमन मुख्य रूप से सभा स्थल पर मौजूद थे ।मौके पर जिलामंत्री दामोदर मिश्रा ने सभा को संबोधित करते हुए जय श्री राम के नारों से प्रखंड मुख्यालय गुंजयान किया एवं कहा कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल हिंदू सनातनी का एकमात्र संगठन है। जो भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित के लिए पूरे देश में शौर्य जागरण यात्रा निकाली है ।बजरंग दल के तत्वाधान में ही अयोध्या में रामलाल की मंदिर निर्माण संभव हुआ है। जिनका प्राण प्रतिष्ठा जनवरी 2024 में की जाएगी ।अयोध्या झांकी है मथुरा काशी बाकी है। धर्मसभा स्थल पर पानी में तैरता श्रीराम सेतु का शिला दर्शन के लिए पुरुष महिलाओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। विशाल धर्मसभा के अलावे दो छोटी-छोटी सभा कंडा एवं पड़वा में पहुंचे सैकड़ो रामभक्तो ने एक ही नारा एक ही नाम, जय श्री राम जय श्री राम, गौ हत्या बंद करो, लव जिहाद बंद करो, हिंदुओं के सम्मान में बजरंग दल मैदान में नारों के साथ पड़वा प्रखंड के राजहरा कोलवरी प्रांगण में सभा का समापन किया गया ।उक्त मौके पर पूर्व मुखिया इटको पंचायत दीपक गुप्ता ,गिरिवर सिंह,सत्यनारायण सोनी ,सोनू गुप्ता ,अमित सोनी, दीपक कुमार ,सुदर्शन प्रसाद, निर्मल यादव, उपेंद्र सोनी, गणेश गुप्ता, राजकुमार गुप्ता ,सौरभ पांडे ,अभिषेक पांडे ,मनीष सिंह ,दिवाकर पांडे ,संजीव कुमार गुप्ता ,शत्रुघ्न विश्वकर्मा, रामचंद्र सिंह, जगदीश सिंह,युगेश्वर साहू, अमन कुमार सहित शौर्य जागरण यात्रा में हजारों हजार महिला पुरुष शामिल हुए।